मॉब लिंचिंग का शिकार हुआ हरिओम क्यों ले रहा था राहुल गांधी का नाम?
रायबरेली में 2 अक्टूबर की रात दलित युवक हरिओम को चोर होने के शक में भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला. मानसिक रूप से कमजोर हरिओम अपनी ससुराल डंडेपुर जमुनापुर जा रहा था. ग्रामीणों ने उसे ‘ड्रोन चोर’ समझकर लाठियों-बेल्टों से पीटा. वायरल वीडियो में हरिओम ‘राहुल गांधी-राहुल गांधी’ चिल्लाता दिख रहा है, जवाब में हमलावर बोले, ‘यहां सब बाबा वाले हैं!’ उसकी लाश को रेलवे ट्रैक पर फेंका गया. कांग्रेस ने योगी सरकार पर ‘जंगलराज’ का आरोप लगाया.