जिस मंदिर में भगवान राम-लक्ष्मण ने की थी शिक्षा ग्रहण, उस पर आपदा की मार
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रामगढ़ घाट पर स्थित प्राचीन नरदेश्वर महादेव मंदिर 24 घंटों की लगातार बारिश के बाद धराशायी हो गया. गंगा नदी के किनारे बसा यह मंदिर रामायण काल से जुड़ा है, जहां भगवान राम ने ताड़का वध से पूर्व भाई लक्ष्मण के साथ स्नान किया था. यहां गुरु विश्वामित्र ने दोनों भाइयों को शस्त्र विद्या की शिक्षा भी दी. मंदिर का शिवलिंग प्राकृतिक गुफा में है, जो श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र रहा है. हादसे के बाद मलबा हटाने का काम जारी है.