घर के बाहर खेल रही बच्ची… थोड़ी देर बाद तालाब के पास ऐसी हालत में मिली, जिसे देखकर चीख पड़े परिजन
मुरादाबाद के डिलारी थाना इलाके के काजीपुरा गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. चार साल की मासूम बच्ची घर के बाहर खेल रही थी, तभी आवारा कुत्तों के झुंड ने उसे काट डाला. बच्ची के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने ढूंढा तो खून से लथपथ हालत में मिली. बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई. परिजनों ने रोते हुए बताया कि कुत्तों का आतंक इतना बढ़ गया है कि बच्चे बाहर नहीं निकल पाते.