‘The Taj Story’ के पोस्टर पर बवाल, AIMIM ने उठा दिए गंभीर सवाल!
‘द ताज स्टोरी’ फिल्म के विवादास्पद पोस्टर पर विवाद शुरू हो गया है. परेश रावल अभिनीत इस फिल्म के मोशन पोस्टर में ताजमहल के गुंबद के नीचे भगवान शिव की मूर्ति दिख रही है. इस पर AIMIM नेता हाजी वकी रशीद ने तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि यह धार्मिक सद्भाव के लिए खतरा है… ASI ने लिखित में स्पष्ट किया है कि ताजमहल के नीचे कोई मंदिर नहीं. रशीद ने मुरादाबाद में सोशल मीडिया यूजर्स से शांति की अपील की, लेकिन पोस्टर को ‘प्रोपगैंडा’ बताया.