मायावती या चंद्रशेखर? सहारनपुर के लोगों ने बताया कौन है सबसे पावरफुल
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बसपा सुप्रीमो मायावती और आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर आजाद के बीच पावर स्ट्रगल तेज हो गया. 2024 लोकसभा चुनाव में नगीना लोकसभा सीट से जीत के बाद चंद्रशेखर युवा दलितों का चेहरा बन गए, लेकिन स्थानीय दलित-मुस्लिम समाज ने मायावती को ही सबसे पावरफुल बताया. टीवी9 डिजिटल से बात करते हुए लोगों ने कहा कि मायावती ही सबसे ज्यादा पावरफुल हैं, चंद्रशेखर तो अभी नया है… बहनजी का संघर्ष और विकास हमने देखा है.