9 अक्टूबर को होने वाली BSP की रैली को लेकर क्या है मायावती का प्लान?
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेताओं ने 9 अक्टूबर को लखनऊ में होने वाली मायावती की बड़ी रैली की रूपरेखा तैयार की. कांशीराम जयंती पर आयोजित इस ‘लखनऊ चलो रैली’ को 2027 विधानसभा चुनावों से पहले ताकत दिखाने का मौका बताया जा रहा. सहारनपुर इकाई के अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं ने जिला स्तर पर बैठकें कीं, जहां मुस्लिम और दलित वोटबैंकों को मजबूत करने पर जोर दिया.