Moradabad में ‘नौ मैपिंग’ का काम हुआ शुरू, मतदाताओं को नोटिस जारी… हो रही सुनवाई!
मुरादाबाद में यूपी SIR ड्राफ्ट लिस्ट को लेकर बड़ा काम शुरू हो गया है. विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत अब ‘नो मैपिंग’ वाले मतदाताओं की मैपिंग शुरू की गई है. लगभग 65 हजार मतदाताओं को नोटिस जारी किए गए हैं, जिनमें नाम-पता या बूथ में गड़बड़ी बताई गई है. कुछ मतदाता नोटिस लेकर अधिकारियों के कार्यालय पहुंचे, जहां फॉर्म-6, 7 और 8 के जरिए संशोधन कराने की प्रक्रिया चल रही है. चुनाव आयोग ने कहा कि 6 फरवरी तक सभी दावे-आपत्तियां निपटाई जाएंगी.