पिता के सामने चिल्लाता रहा बेटा लेकिन तमाशबीन बने रहे लोग, परिवार ने की इंसाफ की मांग
ग्रेटर नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत का मामला बड़ा होता जा रहा है. मृतक के पिता ने नोएडा अथॉरिटी पर लापरवाही का आरोप लगाया. पिता ने कहा, ‘मेरा बेटा 70 फीट गहरे पानी भरे प्लॉट में घंटों तक जान बचाने के लिए चिल्लाता रहा, मदद मांगता रहा… रात ढाई बजे के बाद उसकी आवाज नहीं आई… इस हादसे में अथॉरिटी की पूरी लापरवाही है, प्लॉट पर कोई बैरियर या चेतावनी बोर्ड नहीं था.’ परिवार ने न्याय की मांग की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इलाके में आक्रोश है और लोगों का कहना है कि सुरक्षा पहले, विकास बाद में होगा.