ठंडे पानी में कूदे डिलीवरी बॉय ने ढूंढा लेकिन नहीं मिला युवराज, चौंकाने वाला खुलासा!
ग्रेटर नोएडा में सिस्टम की लापरवाही ने युवक युवराज मेहता की जान ले ली. 70 फीट गहरे खाली प्लॉट में पानी भरा था, जहां युवराज की कार गिर गई. चश्मदीद डिलीवरी बॉय ने बताया, ‘रात में टॉर्च जलाकर मदद की गुहार लगाता रहा, चीखता रहा लेकिन कोई नहीं आया.’ डिलीवरी बॉय ने कमर में रस्सी बांधकर ठंडे पानी में कूदा, लेकिन युवराज को नहीं बचा सके. प्लॉट पर कोई सेफ्टी बैरियर नहीं था, नाली-खाई चिन्हित नहीं था. परिवार ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.