Aligarh: रघुराज सिंह के बयान पर छिड़ा घमासान, आपस में भिड़ गए AMU के छात्र!
उत्तर प्रदेश के दर्जा प्राप्त मंत्री रघुराज सिंह ने मदरसों, मस्जिदों और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को आतंकवाद से जोड़ते हुए विवादित बयान दिया. रघुराज सिंह ने कहा था, ‘मदरसे और मस्जिदें आतंकवाद के अड्डे हैं… जितना पढ़ा-लिखा मुसलमान, उतना बड़ा आतंकी… AMU की जांच होनी चाहिए, वहां से बुरहान वानी जैसे आतंकी निकले हैं.’ इस पर AMU के छात्र भड़क गए. छात्रसंघ ने बयान को ‘हेट स्पीच’ करार दिया और विरोध प्रदर्शन किया. एक छात्र ने कहा कि AMU शिक्षा का केंद्र, न कि आतंक का… रघुराज सिंह का बयान मुसलमानों को बदनाम करने की साजिश है.