Codeine Syrup Case: विभोर राणा की वायरल तस्वीर ने बढ़ाई मुश्किलें
कोडीन सिरप केस के मुख्य आरोपी विभोर राणा की भाजपा नेताओं के साथ पुरानी तस्वीरें वायरल होने से विपक्ष हमलावर हो गया. सपा ने इसे चुनिंदा कार्रवाई बताया और पूछा कि सजातीय होने से बुलडोजर क्यों नहीं चला? इस मामले में अखिलेश यादव ने भी पलटवार किया था और सपा से लिंक वाली फोटो पर भी एक्शन की मांग की थी. इससे पहले यूपी विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि यूपी में कोडीन से एक मौत नहीं हुई, आरोपियों को लाइसेंस सपा सरकार ने दिया था, NDPS एक्ट में सख्त कार्रवाई की जा रही है और किसी को बख्शा नहीं जाएगा.