Deoband में किस-किस से मिलता था Dr. Adil? NIA की जांच में हर रोज चौंकाने वाले खुलासे
दिल्ली ब्लास्ट केस में गिरफ्तार डॉ. अदिल अहमद राथर की गिरफ्तारी के बाद NIA की जांच तेज हो गई है. डॉ. अदिल को सहारनपुर से 6 नवंबर को गिरफ्तार किया गया, जहां वह एक हॉस्पिटल में काम कर रहा था. पूछताछ में अदिल ने फरीदाबाद के अपार्टमेंट में 2900 किलो IED मटेरियल (अमोनियम नाइट्रेट, डेटोनेटर, वायर) छिपाने का कबूल किया, जिसके आधार पर 8 नवंबर को छापा पड़ा. वहां से AK-47 राइफल बरामद हुए. NIA की जांच जैसे-जैसे आग बढ़ रही है, वैसे-वैसे ही कई चौंकाने वाले खुलासा हो रहे हैं.