इमरान मसूद का नाम लिए बिना बोले हाजी फजलुर्रहमान- कांग्रेस के बड़बोले नेता जी जरा…
पूर्व सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद को बिना नाम लिए निशाने पर लिया. फजलुर्रहमान ने पोस्ट में लिखा, ‘नेता जी गठबंधन की वजह से MP बने, लेकिन कटाक्ष नहीं किया सिर्फ मशवरा दिया… निचले स्तर के नेताओं को ऐसा कोई बयान नहीं देना चाहिए.’ यह पोस्ट इमरान के हालिया ‘भटका हुआ जवान’ वाले बयान पर आया. पूर्व सांसद फजलुर्रहमान ने कहा, ‘गठबंधन को लेकर फैसले वरिष्ठ नेता करेंगे.’ 2019 में BSP-SP गठबंधन से सांसद बने फजलुर्रहमान ने 2024 में SP जॉइन किया.