CM योगी के पप्पू वाले बयान पर बोले हरीश रावत- सबको पता है गप्पू कौन है
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व CM हरीश रावत ने योगी सरकार पर किसान विरोधी नीतियों का आरोप लगाते हुए कहा कि इस समय किसान सबसे उपेक्षित और पीड़ित वर्ग है… सरकार की नीतियां किसान विरोधी रही हैं. हरीश रावत ने SIR (विशेष गहन पुनरीक्षण) को ‘भाजपा बचाओ सर्वे’ बताते हुए हमला बोला और कहा कि चुनाव के वक्त ऐसे वोटों को काटा जा रहा जो BJP को वोट नहीं देंगे… जो चुनाव आयोग कर रहा है, वो भाजपा बचाने की लड़ाई है.