इमरान मसूद ने राहुल गांधी के हाईड्रोजन बम वाले दांव का असली खेल समझा दिया?
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद दुबई से लौट आए हैं. सहारनपुर के बच्चों को विदेशी रोजगार दिलाने का वादा करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने दुबई के निवेशकों से बात की, जल्द ही सैकड़ों नौकरियां मिलेंगी. घर लौटते ही कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला. GST को ‘गब्बर सिंह टैक्स’ बताते हुए इमरान ने कहा कि राहुल जी ने पहले ही चेतावनी दी थी, ये आम आदमी को लूट रहा है, कांग्रेस ही देश के लिए असली विकल्प है.