सहारनपुर में जमीन से आसमान तक कांवड़ यात्रा पर रखी जा रही है निगरानी

कांवड़ यात्रा के लिए सहारनपुर प्रशासन ने कमर कस ली है. कांवड़ मार्ग पर 250 जगह पर 850 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके साथ ही कांवड़ यात्रा मार्ग की ड्रोन के जरिए निगरानी भी की जा रही है. शराब की दुकानों को पर्दे से ढकने का काम शुरू हो गया है और संपूर्ण कांवड़ मार्ग पर नॉनवेज की दुकानें बंद रहेंगी. बिजली के पोल पर प्लास्टिक की पन्नियां चिपकाई गई. कांवड़ के चलते बुधवार की रात से रूट डाइवर्जन लागू हो जाएगा. इस दौरान सादे कपड़े और कांवड़ ड्रेस में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. कांवड़ यात्रा के दौरान सोशल मीडिया पर भी नजर रहेगी.