गंगाजल लेकर लौट रहे ‘कांवड़ियों’ ने बताई नेम प्लेट विवाद की सच्चाई
हरिद्वार से गंगाजल लेकर वापस लौट रहे कांवड़ियों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. हरिद्वार में अव्यवस्थाओं से नाराज कांवड़ियों ने कहा कि हरिद्वार में होटल और ढाबा मालिक मनमाने पैसे वसूल रहे हैं. कांवड़ियों ने बताया कि नाम और धर्म देखकर ही वह अपना खाना और अन्य सामान खरीद रहे हैं, जहां भोलेनाथ की फोटो दिख रही वहीं से समान खरीद रहैं. कांवड़ियों ने कहा कि हिंदू और मुस्लिम की शक्ल देखकर हमें पहचान हो जाती है.