रोहिणी घावरी के आरोपों को लेकर नीरज चौहान ने MP चंद्रशेखर को लपेट दिया!
मेरठ के कपसाड़ हत्याकांड में अब करणी सेना भी मैदान में उतर आई है. संगठन ने नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद पर तीखा हमला बोला और कहा, ‘पुलिस अपना काम कर रही थी और ये दंगा भड़काने आए.’ करणी सेना नेता ने आरोप लगाया कि रोहिणी घावरी के आरोपों पर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं? साक्ष्य देने के बावजूद सुनवाई नहीं हो रही क्योंकि चंद्रशेखर राजनीति कर रहे हैं. संगठन ने पीड़िता परिवार का समर्थन जताया और चंद्रशेखर से स्पष्टीकरण मांगा.