बरेली न पहुंच पाने से नाराज सांसद चंद्रशेखर ने कर दिया बड़ा ऐलान!
उत्तर प्रदेश के नागिना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने बरेली हिंसा का जायजा लेने जाने का ऐलान किया था, लेकिन प्रशासन ने उन्हें रोक दिया. बरेली में ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद के बाद जुमे की नमाज पर हुए बवाल के बीच चंद्रशेखर के आवास पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया. हाउस अरेस्ट कर उन्हें बरेली प्रवेश की अनुमति नहीं दी. इससे पहले कांग्रेस सांसद इमरान मसूद को भी बरेली जाने से रोका गया था.