ADM और इकरा हसन की लड़ाई में राजपूत समाज की एंट्री, कर दिया ये ऐलान

सपा सांसद इकरा हसन ने ADM संतोष बहादुर सिंह पर अभद्रता के आरोप लगाए थे. इसके बाद सपा के कार्यकर्ताओं और इकरा हसन के समर्थकों ने प्रदर्शन किया था. इसके बाद ADM संतोष बहादुर के समर्थन में राजपूत समाज उतर आया है. राजपूत समाज का कहना है कि जिस जगह की समस्या लेकर आई थीं, वो इकरा हसन का क्षेत्र नहीं था, इकरा हसन शरीफ है लेकिन उनके परिवार की आपराधिक पृष्ठभूमि भी है… सपा का काम ही है गलत का साथ देना है.