लड़कियों को कैसे फंसाता था? महिला ने खोला छांगुर बाबा का काला चिट्ठा

धर्मांतरण के मामले में फंसे छांगुर बाबा की पोल एक महिला ने खोल दी है. इस महिला का नाम सोनू रानी है. महिला का दावा है कि उसकी शिकायत के बाद ही छांगुर बाबा को गिरफ्तार किया गया है. महिला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, एसटीएफ और एटीएस को ईमेल भेजकर शिकायत दर्ज कराई गई थी. टीवी9 डिजिटल ने सोनू रानी से खास बातचीत की. इस दौरान सोनू रानी ने छांगुर बाबा का काला चिट्ठी खोलते हुए बताया कि कैसे उसका जाल सऊदी अरब तक फैला है.