परवेज अंसारी को कार बेचने वाला सामने आया, UP ATS ने लखनऊ से बरामद की थी कार
दिल्ली ब्लास्ट केस में फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल से जुड़े डॉक्टर परवेज अंसारी के घर छापे के बाद कार बेचने वाले शोएब ने कैमरे पर पूरी सच्चाई बताई. शोएब ने कहा, ‘2021 में ऑनलाइन ऐप OLX के जरिए परवेज को अल्टो कार 2.2 लाख रुपये में बेची थी… कार सहारनपुर नंबर (UP11BD3563) की थी… परवेज ने कैश पेमेंट किया, कोई गलत काम नहीं पता.’ शोएब ने ATS की पूछताछ में यही बात दोहराई. कार फरीदाबाद में बरामद हथियारों वाली गाड़ी से मैच कर रही, जो मुजम्मिल की गर्लफ्रेंड शाहीन के नाम थी.