आतंकवाद पर कारी अबरार जमाल का मौलवी- मौलानाओं को कड़ा संदेश
जमीयत हिमायतुल इस्लाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष कारी अबरार जमाल ने ‘व्हाइट कॉलर टेरर’ पर तीखा बयान दिया. दिल्ली ब्लास्ट के बाद सहारनपुर-फरीदाबाद मॉड्यूल के डॉक्टरों की गिरफ्तारी पर कारी अबरार जमाल ने कहा, ‘मुसलमान ही क्यों होता है आतंकी? ये कलंक कौम पर लग रहा.’ उन्होंने मौलानाओं, मौलवियों और मस्जिदों से जुड़े लोगों से अपील की, ‘मौलवी-मौलाना आतंक के खिलाफ सख्त संदेश दें… आतंकियों की जनाजा नमाज न पढ़ाई जाए, न कब्रिस्तान में जगह दी जाए.’