2027 चुनाव से पहले UP की सियासत में बड़ा दांव, इस मजबूत चेहरे को मायावती का मिला आशीर्वाद!

सहारनपुर में 2027 विधानसभा चुनाव से पहले बसपा ने बड़ा दांव खेला है. पूर्व विधायक फिरोज़ आफताब BSP में शामिल हो गए हैं. आफताब ने सहारनपुर की एक सीट पर दावा ठोका और कहा कि यह सीट बसपा की है, दलित-मुस्लिम समीकरण से जीत सुनिश्चित होगी. आफताब की एंट्री से पश्चिम यूपी की सियासत में बड़ा मोड़ आया है. बसपा ने इसे दलित-मुस्लिम वोट बैंक मजबूत करने की कोशिश बताया.