UP ATS-NIA के रडार पर आया MBBS थर्ड ईयर का छात्र, आतंकी डॉ. उमर के साथ संपर्क में था!
दिल्ली ब्लास्ट केस की जांच में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. हरियाणा के अल-फलाह यूनिवर्सिटी के एक और MBBS तीसरे वर्ष के छात्र को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. छात्र का नाम गोपनीय रखा गया, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, वह डॉ. उमर उन नबी के संपर्क में था. डॉ. उमर, अल-फलाह मेडिकल कॉलेज का पूर्व छात्र था, जहां से जैश-ए-मोहम्मद (JeM) का ‘व्हाइट कॉलर’ नेटवर्क चल रहा था. छात्र के फोन रिकॉर्ड्स में उमर से 20 से अधिक कॉल्स मिले, जो ‘मेडिकल कैंप’ के बहाने रेडिकल मीटिंग्स का कोड था. उमर ने देवबंद मदरसों में कश्मीरी छात्रों को रिक्रूट करने का प्लान बनाया था. यह छात्र उसी चेन का हिस्सा.