Saharanpur के स्कूलों में नहीं मनाया जाएगा क्रिसमस, बजरंग दल ने कर दी विवादित मांग!
सहारनपुर में बजरंग दल ने स्कूलों में क्रिसमस डे मनाने पर विवाद खड़ा कर दिया. संगठन के नेताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि स्कूलों में क्रिसमस नहीं मनाया जाए. उन्होंने इसे पश्चिमी संस्कृति का त्योहार बताया और कहा कि हिंदू संस्कृति पर हमला है, इसे नहीं मनाने देंगे. नकुड़ क्षेत्र में एक स्कूल में क्रिसमस कार्यक्रम के दौरान बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया और सांता कैप पहने बच्चों पर आपत्ति जताई. प्रशासन ने ज्ञापन स्वीकार किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं. कुछ लोगों ने इसे धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला बताया.