बिजली विभाग के JE पर गर्म हुए नेता जी, BJP पार्षद ने दी थप्पड़ मारने की धमकी!
सहारनपुर में भाजपा पार्षद मयंक गर्ग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर राजकुमार से क्षेत्र में काम को लेकर बहस हुई तो पार्षद मयंक भड़क गए. वीडियो में मयंक गर्ग JE को धमकाते हुए कहते सुनाई दे रहे हैं, ‘मुझसे तमीज से बात करो वर्ना थप्पड़ मार दूंगा.’ पार्षद ने JE पर काम टालने का आरोप लगाया. पीड़ित राजकुमार ने पार्षद के खिलाफ गाली-गलौज और धमकी की शिकायत दर्ज कराई.