2027 के लिए Saharanpur में कांग्रेस ने जारी किया 100 दिन का प्लान, UP के लिए सियासी रोडमैप तैयार?
सहारनपुर में कांग्रेस की प्रेस वार्ता में सांसद इमरान मसूद ने प्रियंका गांधी के जन्मदिन पर उन्हें पूरे देश की नेता बताया. इसके साथ ही सांसद इमरान मसूद ने अगले 100 दिनों के एजेंडे को सामने रखा, जिसमें SIR सर्वे, पंचायत चुनाव अहम है. इमरान मसूद ने SIR पर कहा कि अब फॉर्म-6 में खेल होगा, PDA वाले मतदाता हटाए जा रहे. वहीं मोहन भागवत, पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ के बयानों पर तंजते हुए इमरान मसूद ने कहा, ‘हिंदुओं को एकजुट बाद में करने से पहले बांग्लादेश को बचा लें भारत सरकार.’