Saharanpur: देवबंद में सैनी-कश्यप समाज के बीच बवाल, फायरिंग और पथराव

सहारनपुर के देवबंद में सैनी और कश्यप समाज के बीच मामूली विवाद भयानक बवाल में बदल गया. सैनी सराय में गेंद लगने से शुरू हुई कहासुनी मारपीट में तब्दील हुई, फिर पथराव और फायरिंग शुरू हो गई. कई राउंड गोलियां चलीं, जिसकी वजह से कई महिलाओं समेत कई लोग घायल हो गए. दहशत में इलाका खाली हो गया. कई थानों की पुलिस फोर्स ने मोर्चा संभाला. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. सैनी समाज ने कश्यप समाज के आरोपों से इनकार किया. इस मामले में पुलिस ने दोनों तरफ की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.