अनजान साए की थी नजर? सहारनपुर में सामूहिक हत्याकांड में हो रहे चौंकाने वाले खुलासा

सहारनपुर के सरसावा थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत के मामले में हर रोज नया खुलासा हो रहा है. मंगलवार देर रात पांचों शवों का पोस्टमार्टम हुआ. पुलिस ने पुष्टि की कि अशोक राठी ने पहले मां, पत्नी और दो बेटों की हत्या की, फिर खुद आत्महत्या की. कोरोना के बाद से अशोक मानसिक तनाव से जूझ रहा था. मौत से पहले बहन को वॉयस नोट भेजा, जिसमें उसने कहा कि गलती हो गई… परिवार का दावा कि यह हत्या नहीं, मानसिक बीमारी का नतीजा है.