MLA आशु मलिक पर आखिर क्यों भड़क गए सांसद इमरान मसूद? दे डाली चेतावनी
सहारनपुर में कांग्रेस सांसद इमरान मसूद और सपा विधायक आशु मलिक के बीच सियासी घमासान मच गया. आशु मलिक ने इमरान के एक पुराने इंटरव्यू की चुनिंदा क्लिप वायरल कर दी, जिसमें इमरान कथित तौर पर सपा पर तीखा हमला बोल रहे थे. फिर आशु मलिक का बिना नाम लिए इमरान ने पलटवार करते हुए कहा, ‘क्लिप काटकर वायरल करने वाले छोटे लोग हैं, पूरा बयान सुनो तब बोलो.’ इमरान ने आशु को खरी-खोटी सुनाई और कहा कि सियासी फायदे के लिए झूठ फैला रहे. दोनों नेताओं के समर्थक सोशल मीडिया पर भिड़े पड़े हैं.