इस ऐतिहासिक किले को 48 घंटे में करना होगा खाली, कोर्ट का आ गया आदेश
सहारनपुर के ऐतिहासिक लखनौती किले को खाली करने के लिए प्रशासन ने 48 घंटे का नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने किले को सरकारी संपत्ति घोषित किया, जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की. कोर्ट आदेश में कब्जाधारकों को 30 दिन के भीतर किला स्वयं खाली करने को कहा है, वरना बलपूर्वक खाली कराया जाएगा.