Cerebral Palsy से जूझते बेटे के लिए पिता का ऐसा प्यार देखकर आप हो जाएंगे भावुक

सहारनपुर में यूपी पुलिस के सब-इंस्पेक्टर संजय कुमार का एक भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. सेरेब्रल पाल्सी से जूझते अपने बेटे के लिए पिता का अनोखा प्यार देख लोग भावुक हो रहे हैं. वीडियो में संजय कुमार लोकप्रिय गाने ‘एक पिता… एक बेटा…’ की धुन पर बेटे को गोद में लेकर दर्द भरी आवाज में गाते नजर आ रहे हैं. बेटे की मुस्कान और पिता का समर्पण देख हर कोई सराहना कर रहा. वीडियो हजारों बार शेयर हो चुका, जिसे करोड़ों लोग देख चुके हैं.