सहारनपुर नगर निगम ने दिया व्यापारियों को अल्टीमेटम तो छलका दर्द
सहारनपुर में नेहरू मार्केट के पास बनी तिब्बती मार्केट पर प्रशासन का बुलडोजर जल्द चलने वाला है. नगर निगम ने अल्टीमेटम जारी किया है कि अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानें हटाई जाएंगी. यातायात व्यवस्था प्रभावित होने के कारण फैसला लिया गया. दुकानदार परेशान हैं और रात से अपनी दुकानों की रखवाली कर रहे हैं. एक व्यापारी ने कहा कि हम रात भर सोए नहीं, पूरा परिवार रोता रहा… यह हमारा रोजगार है, हमें कहीं और जगह दें.