क्या आप भी चला रहे हैं 10 साल से ज्यादा पुराना वाहन? ये खबर आपके लिए है

सहारनपुर में ट्रांसपोर्टरों का गुस्सा भड़क गया है. दरअसल, परिवहन विभाग ने वाहन फिटनेस शुल्क में भारी बढ़ोतरी कर दी. पहले हल्के वाहनों की फिटनेस फीस 1000-1500 रुपये थी, अब 7500 से 12500 रुपये कर दी गई. भारी वाहनों की फीस 25000 रुपये तक पहुंच गई. ट्रांसपोर्टर्स का कहना है कि महंगाई, डीजल के दाम, टोल टैक्स पहले से ही कमर तोड़ रहे हैं, अब फिटनेस फीस भी 10-15 गुना बढ़ा दी दी गई. व्यापारी नेताओं का कहना है कि हम सरकार के साथ हैं, लेकिन सरकार हमारे साथ नहीं दिख रही. ट्रांसपोर्टर्स ने प्रदर्शन की चेतावनी दी है.