Saharanpur: गाड़ी का मनपसंद नंबर पाने के लिए लाखों रुपए खर्च कर रहे हैं लोग

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में VIP वाहन नंबरों का क्रेज चरम पर है. RTO ने 23 दिनों में 258 मनपसंद नंबरों की नीलामी की, जो 12.39 लाख रुपये में बिके. 0007 और 1111 जैसे नंबर एक-एक लाख रुपये में बिके. कुछ समय पहले 0001 के लिए 22 लाख की बोली लगी थी. दुकानदारों-व्यवसायियों में स्टेटस सिंबल के रूप में VIP नंबरों की होड़ मची है. RTO अधिकारी ने कहा कि नीलामी से राजस्व बढ़ा, पारदर्शिता बरती गई. यह ट्रेंड पूरे UP में फैल रहा.