क्या साहिल खान की फिर से होगी बसपा में वापसी? घर पहुंचे दिग्गज नेता
बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने नकुड़ विधानसभा से 2022 में हारे उम्मीदवार साहिल खान को वापस लाने की कवायद तेज कर दी है. कल बड़ी संख्या में BSP के वरिष्ठ नेता साहिल के घर पहुंचे. पूर्व सांसद गिरीश चंद्र जाटव और मुनकाद अली समेत दर्जनों नेताओं ने साहिल से लंबी बातचीत की. साहिल ने हार के बाद कई नेताओं पर अनियमितताओं के आरोप लगाए थे, जिसके बाद पार्टी से दूरी बना ली थी. अब BSP नेताओं की आमद ने सियासी तापमान बढ़ा दिया है.