संजय निषाद ने सपा और कांग्रेस को लिया आड़े हाथ जमकर की खिंचाई!
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी प्रमुख संजय निषाद ने सहारनपुर पहुंचकर बिहार चुनावों को लेकर NDA की जीत का भरोसा जताया. उन्होंने कहा कि बिहार में भी NDA सरकार फिर आएगी… मोदी जी और NDA जो संकल्प लेते हैं, उसे पूरा करते हैं. कैबिनेट मंत्री संजय निषद ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष के रसगुल्ले से जनता ने रस निकाल लिया है… बिना रस वाला रसगुल्ला उनके मुंह में रहेगा… बिना रस वाला रसगुल्ला रहेगा तो मीठी आवाज कैसे निकलेगी?