अमित के परिवार का दर्द: बेबस माता-पिता का आखिरी सहारा भी छिन गया

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के सरसावा थाना क्षेत्र के सरसावा कस्बे में दीपावली की रात (20 अक्टूबर 2025) एक विवाद ने हंसते-खेलते परिवार में मातम छा गया. 25 वर्षीय अमित को दूसरे के झगड़े को सुलझाने गए थे, लेकिन दबंगों ने बुरी तरह पीट दिया. परिजनों के मुताबिक, अमित की बेरहमी से मारपीट की गई. मां ने रोते हुए कहा कि वह मर चुका था, फिर भी उसे मारते रहे. अमित ही मां को खाना बनाकर खिलाता था. अब मां बेसुध है, पिता के आंसू नहीं थम रहे.