आज से शुरु हुआ अमेरिका का टैरिफ वार, व्यापारियों ने बता दी आपबीती?
अमेरिका द्वारा 27 अगस्त 2025 से लागू 50% टैरिफ ने भारतीय वुडन इंडस्ट्री को संकट में डाल दिया है. व्यापारियों का कहना है कि अमेरिकी क्लाइंट जवाब नहीं दे रहे, जिससे ऑर्डर रुक गए हैं. पिछले तीन साल से उद्योग को बचाने की कोशिशें नाकाम हो रही हैं. टैरिफ से निर्यात लागत बढ़ने से भारत के $87 बिलियन के अमेरिकी निर्यात में $2.5-3 बिलियन की कमी आ सकती है, छोटे और मझोले उद्यमों (MSMEs) की प्रतिस्पर्धा वियतनाम और बांग्लादेश से कमजोर होगी, जिससे रोजगार और आय पर गहरा असर पड़ेगा.