Sambhal के मीट कारोबारियों पर ED-CBI ने क्यों मारा छापा?

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में सोमवार सुबह वित्त मंत्रालय में दर्ज शिकायत पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) और आयकर विभाग (IT) की संयुक्त टीम ने मीट कारोबारियों के ठिकानों व फैक्ट्री पर छापेमारी की. मुख्य आरोपी हाजी रिजवान (मीट एक्सपोर्टर) और इरफान के घरों, गोदामों व दफ्तरों पर 35 गाड़ियों में सवार 100 से अधिक अफसर-कर्मचारी पहुंचे. भारी पुलिस बल तैनात रहा, मोहल्लों में हड़कंप मच गया—दुकानें बंद, लोग सड़कों पर उतर आए.