‘पहले खुद समझ लें और फिर…’, सपा के PDA पंचांग पर पंकज चौधरी का जोरदार निशाना

वाराणसी में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने काशी दौरे पर बड़ा बयान दिया. SIR सर्वे पर पंकज चौधरी ने कहा, ‘यह सरकार नहीं, चुनाव आयोग करवा रहा है, हम काम को धरातल तक पहुंचाएंगे.’ सपा के PDA पंचायत पर जोरदार निशाना साधते हुए पंकज चौधरी ने इसे विभाजनकारी राजनीति बताया. ब्राह्मण विधायकों के सहभोज विवाद पर पंकज चौधरी कहा, ‘भाजपा किसी एक जाति की नहीं, सर्व समाज की पार्टी है, जातिवाद नहीं करेंगे.’ चौधरी ने पार्टी एकता पर जोर दिया और 2027 चुनाव में जीत का दावा किया. कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर संगठन मजबूत करने की अपील की.