BSP के रैली में जा रहे मुस्लिमों ने अखिलेश यादव की टेंशन बढ़ाई!
लखनऊ में 9 अक्टूबर को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की ओर से एक बड़ी रैली होने वाली है. पार्टी ने ‘लखनऊ चलो’ अभियान चलाकर पूरे राज्य से लाखों कार्यकर्ताओं को बुलाया है. हमारे संवाददाता अमित सिंह ने रैली में शामिल होने वाले मुस्लिम कार्यकर्ताओं से बात की. इस दौरान मुस्लिमों ने कहा, ‘कांशीराम साहब ने बहुजन समाज को एकजुट किया, जिसमें दलित, पिछड़े व मुस्लिम सभी शामिल… आज हम सपा की PDA पर भरोसा नहीं करते, बसपा ही सच्ची बहुजन पार्टी है… मायावती जी की रैली से 2027 में वापसी पक्की है.’