मंत्री अनिल राजभर ने छितौना कांड के लिए किसको ठहराया जिम्मेदार?

छितौना कांड को लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि जातीय संघर्ष का नैरेटिव बनाने में विपक्ष लगा है, क्योंकि चुनाव की वजह से विपक्ष बौखलाया हुआ है. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर जातियों और समुदायों के बीच संघर्ष की स्थिति पैदा कर रहे हैं. उन्होंने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि दो-तीन साल पहले एक आगजनी की घटना हुई थी.