सपाइयों को Dalmandi जाने से रोकने में सफल हुई पुलिस, बता दी अगली तारीख!

वाराणसी के दालमंडी सड़क चौड़ीकरण योजना के विरोध में समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद वीरेंद्र सिंह और पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल समेत 100 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने टैगोर टाउन गेट पर रोक लिया. 6 नवंबर को सपा का प्रदर्शन दालमंडी पहुंचने से पहले ही कैंपस अरेस्ट कर लिया गया. सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रशासन दबंगई कर रहा, व्यापारियों की दुकानें बिना नोटिस तोड़ी जा रही. पुलिस ने सभी को थाने ले जाकर छोड़ा, लेकिन चेतावनी दी.