Varanasi: दालमंडी के मुसलमानों ने बुलडोजर एक्शन पर जताई नाराजगी, कर दिया बड़ा ऐलान!
वाराणसी की दालमंडी में बुलडोजर एक्शन जारी है. सड़क चौड़ीकरण के लिए एक-एक दुकान पर जाकर खाली करने के आदेश जारी किए जा रहे हैं. दुकानदारों में बेचैनी और नाराजगी चरम पर है. कई दुकानदारों ने कहा, ‘हमें मुआवजा नहीं मिला और कारोबार बर्बाद हो रहा है.’ दुकानदारों ने कोर्ट का रास्ता अपनाने का फैसला किया और बोले कि कोशिश है कि कोर्ट के जरिए हम लड़ाई जारी रखेंगे. इस बीच प्रशासन का कहना है कि अतिक्रमण हटाना जरूरी है.