Varanasi: दालमंडी चौड़ीकरण के विरोध के बीच दिल्ली धमाके के बाद हरकत में आया पुलिस प्रशासन
दिल्ली ब्लास्ट के बाद वाराणसी को हाई अलर्ट पर रखा गया. देर रात पुलिस फोर्स अति संवेदनशील इलाकों में तैनात रही. इसी बीच दालमंडी सड़क चौड़ीकरण में बुलडोजर की एंट्री हो गई. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर विस्तार के तहत 650 मीटर सड़क चौड़ी करने की प्रक्रिया में पहला मकान तोड़ने के लिए बुलडोजर पहुंचा. इस दौरान मकान मालिक राकेश शरण ने कहा कि मुआवजा लिया, लेकिन भावुक हूं. प्रशासन ने बैरिकेडिंग कर इलाका सील किया है. व्यापारियों ने विरोध जताया और सपा ने ‘जबरन तोड़फोड़’ का आरोप लगाया.