Varanasi का इमामबाड़ा बचेगा या चलेगा प्रशासन का बुलडोजर?
वाराणसी का इमामबाड़ा, इतिहास का गवाह है, लेकिन समय की मार झेल रहा है. प्रशासन के बुलडोजर विकास के नाम पर दहाड़ रहे हैं. सड़क चौड़ीकरण की योजना ने लोगों के दिलों में बेचैनी पैदा की है. अफवाहें उड़ रही हैं कि क्या यह धरोहर बचेगी? स्थानीय निवासी और इतिहास प्रेमी सड़कों पर उतर आए, नारे गूंज रहे हैं- इमामबाड़ा हमारा गौरव है! वहीं प्रशासन का दावा है कि विकास और संस्कृति में संतुलन रखेंगे. मगर सवाल वही है कि क्या बुलडोजर थमेगा, या इतिहास का एक और अध्याय मिट्टी में मिल जाएगा? सस्पेंस बना हुआ है.