2026 में बदल जाएगी Varanasi, इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और रोप-वे से मिलेगा नया विस्तार
वाराणसी में दो बड़ी सौगातें 2026 में बनारस का स्वरूप बदल देंगी. पूर्वांचल का पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम गंजारी में बन रहा है, जो दिसंबर 2025 तक पूरा हो जाएगा. 30 हजार दर्शक क्षमता वाला यह स्टेडियम भगवान शिव से प्रेरित डिजाइन में है. यहां त्रिशूल फ्लडलाइट्स, अर्धचंद्र छत, घाटों जैसी सीढ़ियां हैं. दूसरी सौगात काशी रोप-वे है, जो कैंट से गोदौलिया तक ट्रैफिक जाम से राहत देगा. 3.8 किमी लंबा यह भारत का पहला शहरी रोप-वे पर्यटन को नई ऊंचाई देगा.