अखिलेश से मुलाकात से पहले आजम खान ने दिया बहुत बड़ा बयान
उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ समाजवादी पार्टी (सपा) नेता आजम खान ने अखिलेश यादव से मुलाकात से ठीक पहले एक भावुक बयान दिया, जिसमें उन्होंने अपनी हालत के लिए मीडिया को जिम्मेदार ठहराया. जेल से रिहाई के बाद पहली बार मीडिया से रूबरू होते हुए आजम ने कहा कि मीडिया ट्रायल होता है तो बिना कब्र के उसे दफन कर देते हैं. उन्होंने स्वीकार किया कि मेरी खुद से नाराजगी है, मैं छोटा सा आदमी हूं, बीमार आदमी हूं, अपराधी हूं, मुझ पर सैकड़ों मुकदमे हैं.